बरेली। कलक्ट्रेट मे दाखिल जिला पंचायत के नामांकन पर्चों की जांच के बाद पांच पर्चे खारिज हुए थे। 914 की उम्मीदवारी बची रही। बुधवार की दोपहर तीन बजे तक उम्मीदवारों को नाम वापसी का विकल्प दिया गया था। इसके बाद 67 डमी उम्मीदवार चुनावी मैदान से बाहर हो गए। नामांकन वापस लेने के बाद जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 847 उम्मीदवार मैदान मे बचे है। पंचायत चुनाव डमी कैंडीडेट हटने से जिला पंचायत चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का दबदबा और बढ़ा है। आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य के लिए 919 नामांकन हुए थे। इसमें उम्र के दस्तावेजों मानकों पर खरे नहीं उतरने से पांच उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त हुए थे। बुधवार को 67 उम्मीदवारों ने पर्चे वापस लिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीके सिंह ने बताया कि चुनाव मे डमी कैंडीडेट खुद ही अपने नाम वापस लेते हैं। यह प्रक्रिया का हिस्सा है। जिला पंचायत सदस्य के लिए अब 847 उम्मीदवार मैदान में है। चुनाव कोई भी हो, चिह्न मजबूत हो तो उम्मीदवार की जीत की आस और गहरी हो जाती है। गांव के चुनाव में भी बुधवार को आंवटित होने वाले चुनाव चिह्न के लिए उम्मीदवार कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां जिला पंचायत सदस्य के लिए 53 चुनाव चिन्ह है। जिसमे उम्मीदवारों को आरी, उगता सूरज, कप-प्लेज, कलम-दवात, कुल्हाड़ी, केतली, कैची, क्रेन, खजूर का पेड़, गमला, गिटार, घुड़सवार, चश्मा, घड़ी, छाता, झोपड़ी, टाइपराइटर, टेलीफोन, टेलीविजन, ट्रैक्टर, ढोलक, तरकश, तराजू, ताला-चाबी, थरमस, पिस्टल, फसल काटता किसान, फावड़ा-बेल्चा, बल्ला, मछली, रेडियो, रोड रोलर, लट्टू, लाउडस्पीकर, शेर, सितारा, सिर पर कलश लिए सत्री, सीटी, सैनिक, स्कूटर, हथठेला, हल, हेलीकाप्टर, कटहल, मेज, मोबाइल फोन, लहसून, सपेरा, सीमेंट की बोरी, सूटकेस, हेंगर, वृक्ष चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।।
जिप. सदस्य नाम बापसी के बाद 847 उम्मीदवार मैदान मे, मिले चुनाव चिन्ह

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply