गोण्डा:- नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक ने एक अनोखी पहल करते हुये अपने पौत्र के जन्मदिवस पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
नगर के प्रसिध्द चिकित्सक डा. गिरधर गोपाल वैश्य के पौत्र का शनिवार को जन्मदिन था। जन्मदिन पर अन्य कोई कार्यक्रम न करके भी उन्होंने इस दिन को यादगार बना डाला। करनैलगंज नगर में गोण्डा-लखनऊ हाईवे पर स्थित अपने आवास के सामने उन्होंने सड़क के डिवाइडर पर 21 पौधों का रोपण किया। इन पौधों में चांदनी, गुड़हल, बागनबेलिया, मेहंदी, करी पत्ता, गुलाबी कनेर, रातरानी, शमी आदि के पौधे शामिल हैं। पौधों की सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाये गये हैं। उन्होंने पौधों की देखभाल करने और उन्हें पानी देने के लिए एक आदमी भी नियुक्त कर दिया है। डॉ वैश्य ने पौधरोपण करके लोगों को ऐसे कार्य करने की प्रेरणा दी है। इस मौके पर नगर पालिका परिषद परिषद अध्यक्ष के प्रतिनिधि शमीम अच्छन, सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्रा, कृष्ण गोपाल वैश्य, डॉ रवि वैश्य, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, अशोक सिंघानिया, राहुल प्रताप सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, संतोष मौर्य, बृजेश प्रसाद शर्मा, हरे कृष्ण वैश्य, मुकेश वैश्य सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। डॉ वैश्य के इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
Leave a Reply