उत्तर प्रदेश (इटावा) जसवंतनगर। सड़क दुर्घटना में घायल हुए रायनगर गांव के एक छः वर्षीय बालक की सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के दौरान मौत हो गई। विवरण के मुताबिक छः वर्षीय अनमोल पुत्र सुनील कुमार निवासी रायनगर थाना बैदपुरा की जसवन्तनगर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर बुधवार सुबह अपने 10 वर्षीय भाई अनिकेत के साथ खेत पर जा रहा था तभी छिमारा रोड पर गांव के ही पास कस्बे की ओर से जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे परिजनों द्वारा मेडिकल यूनिवर्सिटी सैफई में भर्ती किया गया था जहां पर गुरुवार सुबह 8 बजे उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर वैदपुरा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंपा है। मृतक बालक के पिता ने बताया कि उसके तीन पुत्रों में अनमोल सबसे छोटा था। जबकि एक बेटी सबसे छोटी है जिसे अभी उसके भाई को खोने का अहसास भी नहीं है। बैदपुरा थाना प्रभारी मोहम्मद हामिद सिद्दीकी ने बताया है कि मृतक बालक के परिजनों द्वारा अभी कोई प्रार्थना पत्र नहीं दिया गया है। प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच कर मामला दर्ज किया जाएगा। इटावा ब्यूरोचीफ:-सुबोध कुमार पाठक
सड़क दुर्घटना में छः वर्षीय बालक की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply