रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में एक बार फिर एटीएम चोरों ने अपनी दस्तक दी है देर रात चोरों द्वारा एसबीआई का एक एटीएम उखाड़ने का प्रयास किया गया। लेकिन मैं अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए एसबीआई अधिकारियों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है इससे पहले एसडीएम चौक के पास भी कुछ चोरों ने एटीएम उखाड़ने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वह वारदात को अंजाम नहीं दे पाए थे और पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। हालांकि उक्त मामले के चार आरोपी अभी भी फरार है।जानकारी के अनुसार मोहनपुरा में दिल्ली रोड स्थित स्टेट बैंक के पास लगें एटीएम को अज्ञात चोरों द्वारा कटर मशीन आदि से तोड़ने व उसमें रखी रकम को चोरी करने का प्रयास किया गया। हालांकि चोर अपने मकसद में कामयाब नही हो पाए। लेकिन एटीएम को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करके मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। सुबह जब बैंककर्मी बैंक पहुंचे तो उन्हें इसकी जानकारी लगी। उनके द्वारा सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। बैंक प्रबंधक की ओर से कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कि करीब 1 माह पहले दो कारों में सवार बदमाशों ने रुड़की एसडीम चौक के पास एक एटीएम को कटर मशीन से काटने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर भी झोंक दिया गया था पुलिस ने घेराबंदी कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया थ ! जिसके पास से गैस कटर सिलेंडर आदि पुलिस द्वारा बरामद किया गया था मामले में अभी भी चार आरोपी फरार चल रहे हैं।
एसबीआई का एटीएम काटने का प्रयास-घटना सीसीटीवी में कैद-बदमाशो की तलाश में जुटी पुलिस......

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply