राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के द्वारा समीर आलम को जिला अध्यक्ष की अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन हरिद्वार जिला अध्यक्ष बनने के बाद से समीर आलम के समर्थकों में बेहद उत्साह देखने को मिला है। जिलाध्यक्ष बनने के बाद से ही समीर आलम को बधाई देने वालो की भीड़ लगी हुई है ।समीर आलम ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह का आभार व्यक्त किया है ।वही समीर आलम ने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौधरी पदम सिंह भाटी का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की ज़िम्मेदारी मिलने के बाद समीर आलम ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंंने कहा कृषि बिल के विरोध में राष्ट्रीय किसान संगठन के बैनर तले ज़ोरदार प्रदर्शन किया जायेगा । किसान विरोधी बिल के खिलाफ हज़ारों की सँख्या में किसान ट्रेक्टर ट्रॉली लेकर तहसील परिसर पहुँचकर ज़ोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे । समीर आलम ने कहा भाजपा सरकार में किसानों का शौषण हो रहा है किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। समीर आलम ने कहा किसानों का शौषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा और आने वाली 25 सितंबर को तहसील में कृषि बिल के विरोध में ज़ोरदार धरना प्रदर्शन किया जायेगा।किसानों की लड़ाई लंबी लड़ी जायेगी आने वाली 25सितंबर को चक्का जाम किए जायेगा और सोई हुई केंद्र की भाजपा सरकार को जगाने का काम किया जायेगा। समीर आलम ने कहा संगठन ने मुझ पर विश्वास जताते हुए हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी सौंपने का काम किया है जिसे में पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ पूरा करूंगा। साथ ही राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन को हरिद्वार जिले में मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयासरत रहूंगा और आने वाले समय में किसान और मजदूरों की आवाज़ को पुरजोर तरीके से उठाने का काम करूंगा। उन्होंने कहा किसान हमारे देश की रीड की हड्डी है और हमारे देश के विकास में किसानों का अहम योगदान है । भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो किसान विरोधी बिल लाया गया है उसके विरोध में 25 सितंबर को जबरदस्त प्रदर्शन तहसील रुड़की में किया जाएगा और कुंभकरण की नींद सो रही सरकार को जगाने का काम किया जाएगा। किसान आज आत्महत्या करने को मजबूूूर हैं केंद्र सरकार पूंजीपतियों की कठपुतली बन कर रह गई है लेकिन सरकार कि गलतफहमी बहुत जल्द दूर कर दी जाएगी। अगर सरकार किसान को हल्के में ले रही है तो आने वाले समय में किसान भी सरकार को अच्छी तरीके से सबक सिखाने का काम करेगा । समीर आलम ने कहा जब जब सरकारों ने किसानों की अनदेखी की है तब तब सरकारों का क्या हाल हुआ ह यह भी आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पता चल जाएगा । इस मौके पर पूर्व प्रधान माधोपुर मोहम्मद जुनेद अली समर्थ निषाद वा अन्य लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय किसान संगठन तहसील में करेगा धरना प्रदर्शन चक्का जाम,ज़िला अध्यक्ष बनने के बाद भाजपा सरकार पर जमकर बरसे समीर आलम

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply