बरेली। रेलवे ने अब मोबाइल एप से जनरल टिकट बनाने की सुविधा फिर से शुरू कर दी है। अब यूटीएस (अनरिजर्व्ड टिकट सिस्टम) मोबाइल एप से भी जनरल टिकट बना सकते हैं। इस सुविधा से यात्रियों को टिकट लेने के लिए काउंटर पर लंबी कतार में नहीं लगना होगा। सवारी गाड़ियों को एक्सप्रेस के रूप में चलाने की हरी झंडी देने के बाद रेलवे बोर्ड ने मोबाइल यूटीएस एप की सुविधा भी उपलब्ध करा दी है। फिलहाल, शटल सवारी गाड़ियों (सुबह चलकर शाम तक वापस आने वाली) को एक मार्च यानि आज से चलाने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने जोर शोर से तैयारी पूरी कर ली है। मंडल के छोटे स्टेशनों के काउंटर दुरुस्त कर लिए गए है। ट्रेनों के चलने से पहले काउंटर और एप से जनरल टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। यूटीएस सिस्टम (अनरिजवर्ड टिकट सिस्टम) में पहले से एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया फीड कर लिया है। सवारी गाड़ियां चलने और काउंटरों के खुलने से छोटे स्टेशन भी गुलजार हो जाएंगे। यात्री मोबाइल यूटीएस एप के अलावा स्टेशन पहुंचकर क्यूआर कोड स्कैन कर जनरल टिकट बुक कर सकेंगे। देश में कोरोना वायरस की दस्तक के साथ ही पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल ने कई स्टेशनों पर गेट से लेकर टिकट काउंटर तक स्कैन क्यूआर कोड चस्पा कर दिए थे। 11 माह बाद अब फिर से ट्रेनों का संचालन शुरू होने के साथ ही क्यूआर कोड की भी सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि मंडल में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए काउंटर पर लाइन लगाने की जरूरत नहीं होगी। यात्री आरक्षित टिकटों की तरह ही जनरल टिकट भी मोबाइल से बुक करा सकेंगे।।
घर बैठे एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल टिकट बनाकर कर सकते हैं सफर, रेलवे ने मोबाइल पर शुरू की बुकिंग की सुविधा

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply