इटावा। 28 फरवरी की रात इटावा महोत्सव के ऐतिहासिक मंच पर बॉलीवुड और हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर प्लेबैक सिंगर, संगीत निर्माता, निर्देशक कैलाश खेर की प्रस्तुति होगी। कैलाश खेर की मखमली आवाज के साथ होने वाले मेगा नाइट शो की तैयारियां इटावा महोत्सव समिति ने शुरू कर दी है। फिल्म जगत के साथ ही कैलाश खेर उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के भी सदस्य हैं। ऐसे में कैलाश के गाए हुए कई फिल्मी व एल्बम सॉन्ग युवाओं के साथ हर वर्ग के लिए अपनी अलग पहचान रखते है। तेरी दीवानी, बम बबम बम, शिव आराधना, गंगा आरती के साथ ही उनके द्वारा कई धार्मिक एल्बम भी अब तक रिलीज किए गए हैं। पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित मशहूर प्लेबैक सिंगर कैलाश खेर भी इटावा महोत्सव में अपनी प्रस्तुति को लेकर काफी उत्साहित हैं।
महोत्सव मंच पर 28 फरवरी की रात आयोजित होगा मेगा नाईट शो: गायक व हरफनमौला सिंगर पद्मश्री कैलाश खेर देंगे अपनी जोरदार प्रस्तुति

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply