नगर निगम में कोरोना वैक्सीनेशन के टीके लगाए जाने की शुरुआत हुई। कर्मचारियों में डर का माहौल देखते हुए निगम के अधिकारियों और मेयर ने इसकी शुरुआत की।नगर निगम में आज से शुरू हुए टीकाकरण में सबसे पहले नगर आयुक्त नूपुर वर्मा ने वैक्सीनेशन का टीका लगवाया। उनके पश्चात मेेयर गौरव गोयल, सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट, सफाई निरीक्षक मृदुल कुमार,अमित चौधरी,मनसा नेगी ने कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाये। जिसके पश्चात नगर निगम कर्मचारियों मैं डर का माहौल खत्म हुआ और सफाई नायको, सफाई कर्मचारियों व निगम के अन्य पूरे स्टाफ ने टीके लगवाए जिसमें कि आज निगम के 100 कर्मचारियों को टीके लगाए गए।मेयर गौरव गोयल द्वारा बताया गया कि यह वैक्सीनेशन नगर निगम के कर्मचारियों के लिए व रुड़की वासियों के लिए कोरोना से बचाव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, जल्द ही यह वैक्सीन शहर वासियों के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी। नगर आयुक्त नूपुर वर्मा द्वारा बताया गया कि नगर निगम में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक डर का माहौल बना हुआ था जिसके चलते मैंने सर्वप्रथम कोरोना वैक्सीनेशन का टीका लगवाया जिससे कर्मचारियों में जो डर का माहौल बना हुआ था वह खत्म हुआ और सभी कर्मचारी द्वारा कोरोना वैक्सीन के टीके लगवाए गए यह वैक्सीन के टीके नगर निगम के कर्मचारियों के हित में हैं इसमे डरने वाली कोई बात नहीं है। जो कर्मचारी आज वैक्सीनेशन के टीके लगने से रह गए है उनके टीके लगाने का कार्य कल किया जाएगा।
मेयर-नगर आयुक्त और सहायक नगर आयुक्त ने टीकाकरण करवाकर बढ़ाया निगम कर्मियों का हौंसला-100 को लगे टीके.....

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply