इटावा लायन सफारी से गोरखपुर अशफ़ाक़ उल्लाह प्राणी उद्यान भेजे जाएंगे दो बब्बर शेर ।
2019 में गुजरात के गिरि से मरियम और पटौदी को इटावा सफारी लाया गया था । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट अशफ़ाक़ उल्लाह चिड़िया घर भेजे जा रहे है दो शेर। लायन सफारी से दो बब्बर शेरों को गोरखपुर चिड़िया घर भेजने के फैसले को समाजवादी पार्टी ने सरकार की तुच्छ मानसिकता भी बताया । सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि, हमारे इटावा की लायन सफारी के शेरो के कुनबे को जानबूझ कर कम किया जा रहा है ताकि इटावा का लाइन सफारी खुल न सके। ऐसी छोटी सोच के चलते ही पिछले 4 साल से लायन सफारी को तैयार होने के बाद भी पूरी तरह से नही खोला जा सका है ।
इटावा की यह लायन सफारी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ही देन है। उन्होंने सरकार से अन्य विशिष्ट प्रकार के वन्यजीवों को भी वर्तमान में अन्य वन्यजीव सफारी की तरह ही इटावा सफारी पार्क में स्थापित करने की मांग भी की । हालांकि सपा जिलाध्यक्ष के इन आरोपो का खंडन करते हुऐ सफारी के डायरेक्टर डॉ राजीव मिश्रा ने कहा कि, गोरखपुर जाने वाले बब्बर शेरो को पहले से ही गोरखपुर जू भेजने के लिए सफारी पार्क लाया गया था, इटावा में उन्हें इसलिए रखना पड़ा क्योंकि वहां का चिड़ियाघर तब तैयार ही नही था । प्रेस वार्ता में पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया सहित पूर्व पालिकाध्यक्ष संटू गुप्ता व अन्य समाजवादी नेतागण मौजूद रहे।
इटावा की लायन सफारी अखिलेश यादव की ही देन है-गोपाल यादव

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply