उत्तर प्रदेश (इटावा)
जसवंतनगर।शुक्रवार को प्रेसक्लब जसवंतनगर की ओर से थाना कोतवाली जसवंतनगर के थाना प्रभारी रमेश चंद्र को 1100 मॉस्क प्रदान किये गए।
पुलिस से अपेक्षा की गई कि वह इन मॉस्क का वितरण उन लोगों को रोक रोककर करेगी , जो बिना मास्क लगाए नगर में घूमते हैं।

प्रेसक्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष वेदव्रत गुप्ता के नेतृत्व में नगर के एक दर्जन से ज्यादा पत्रकारों का एक शिष्टमंडल कोतवाली पहुंचा और नगर की समस्यायों खासतौर से अतिक्रमण, जाम लगने और घातक रूप से फैल रहे कोरोना संक्रमण पर पुलिस प्रशासन से चर्चा की। इस अवसर पर कोरोना से प्रभावी ढंग से बचाव के मद्देनजर मॉस्क की उपयोगिता पर अपनी सहमति जताते थाना प्रभारी ने कहा कि मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना शुरू किया गया है।

उन्होंने पत्रकारों से जागरूकता में सहयोग की अपील की। इस पर सभी प्रेस क्लब सदस्यों ने अपनी ओर से 1100 मास्क पुलिस को सौंपाएंऔर अपेक्षा की इनका वितरण चौराहों पर पुलिस बिना मॉस्क लगाए लोगों को करेगी। फिर भी लोग मास्क न लगाएं तो उन पर दंडात्मक, जुर्माने की कार्यवाही सख्ती से की जाए।

मौजूद पत्रकारों में क्लब के सचिव अनुराग गुप्ता, कोषाध्यक्ष यशवंत चतुर्वेदी,ऑडिटर मो0 आसिफ खान,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुबोध पाठक,सहसचिव रामवीर सिंह,उपाध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य, ब्रजेश यादव, आलोक उपाध्याय, शैलेन्द्र कुमार,प्रदीप चौहान, मोहन राजपूत आदि प्रमुख पत्रकार शामिल थे।
Leave a Reply