उत्तर प्रदेश (इटावा)
जसवंतनगर। क्षेत्र में दीपावली पर बारिश से प्रदूषण का स्तर बढ़ा, लोगों को श्वास लेने में तकलीफ पैदा हो गई। हो रही बारिश ने दीपावली की रंगत थोड़ी फीकी कर दी। दीपावली बाद आज दिन में जोरदार बारिश हुई। यहां भारी बारिश से नाले लबालब दिखे 2 बजे के करीब बारिश ने रफ्तार पकड़ी और कई घंटे तक क्षेत्र के अधिकांश गांव कस्वे में जोरदार बारिश हुई।
बारिश के दौरान भी पटाखों के धमाके एवं आवाजें गूंजती रही,
लेकिन आकाश में बहुत नीचे तक बादल छाये रहने से पटाखों एवं आतिशबाजी का धुंआ भी काफी ऊपर ते नहीं जा पाने से वातावरण में धुंध एवं सर्द हवाओं से कोहरा व्याप्त हो गया।
इससे प्रदूषण की स्थिति पैदा हो गई और कुछ लोगों को श्वास लेने में तकलीफ पैदा हो रही,
त्यौहार खराब होने के अलावा किसानों को भी धान फसल और आलू की फसल में नुकसान के आसार नजर आ रहे हैं इसी के साथ गेहूँ,जो,चना,सरसों की फसल के लिये ये बे मौसम बारिश की बूंदें अमृत समान हैं।
Leave a Reply