इटावा । इटावा जनपद के वर्तमान व कालजयी इतिहास पर लिखी बहुचर्चित पुस्तक इटावा कल आज और कल के लेखक व पूर्व आईपीएस अधिकारी हरीश कुमार ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर उन्हें अपनी चर्चित पुस्तक भी भेंट की। आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के कालिदास मार्ग स्थित मुख्यालय पर पूर्व आईपीएस अधिकारी हरीश कुमार ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुऐ खुशी जताई व पार्टी के लिये समर्पित होने की बात भी कही। विदित हो कि, हरीश कुमार औरैया जनपद के जांसनगर के मूल निवासी है व एक साहित्य प्रेमी भी है। पिछले वर्ष ही उन्होंने इटावा कल आज और कल नामक पुस्तक को लिखा था। जिसका भव्य विमोचन उत्तर प्रदेश के विधानसभाध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित की गरिमामयी उपस्थिति में इटावा नुमाइश पंडाल में सम्पन्न हुआ था।
पूर्व आईपीएस अधिकारी व साहित्यकार हरीश कुमार ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply