जलसंस्थान पानी की टंकी से पिछले कुछ समय से कलियर में दूषित जल आ रहा हैं।भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं एव महिलाओं ने जलसंस्थान के कार्यालय पहुँचकर कर्मचारियों को एक पत्र देकर दूषित पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की हैं।गुरुवार को भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ता और कस्बे की महिलाओं के साथ इकट्ठा होकर जलसंस्थान पानी की टंकी पर पहुँचे और कार्यालय पर मौजूद कर्मचारी को पत्र देकर बताया कि कलियर और आसपास की पानी की टंकियों में काफी दिनों से दूषित पानी की सप्लाई हो रही हैं।जिसके कारण क्षेत्र के लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा उत्पन्न हो रहा है।भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की हैं। जलसंस्थान कर्मचारियों ने दो दिन में समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।इस दौरान राशिद अली,आसिफ त्यागी,आरिफ उर्फ मोनू,मोईन साबरी, दानिश साबरी आदि मौजूद रहे।
लम्बे समय से आ रहा दूषित पानी-भीम आर्मी कार्यकर्ता पहुंचे जल संस्थान कार्यालय..

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply