प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव में अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी विशाल गांधी शहर के व्यापारियों के लिए कोई नया नाम नही है जो अचानक ही सीधे नामांकन के दिन मैदान में नजर आया हो। व्यापारियों की समस्या से रूबरू गांधी अब उनकी लड़ाई लड़ने का जज्बा रखते हैं। उनका कहना है कि व्यापारियों का आशीर्वाद उन्हें मिला तो उनका कार्यकाल एक मिशाल होगा।रूड़की व्यापार मंडल चुनाव में शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित हो गए हैं इसके साथ ही प्रत्याशियों ने प्रचार तेज कर दिया है इसके साथ ही अध्यक्ष पद पर युवा प्रत्याशी विशाल गांधी ने भी अपनी प्राथमिकताओं के साथ वरिष्ठ व्यापारियों से आशीर्वाद और युवाओं से साथ मांगने की अपील कर दी है। विशाल गांधी का कहना है कि युवा जोश और बुजुर्ग व्यापारियों के आशीर्वाद से बाजार की समस्याओं की समाधान की लड़ाई मजबूती के साथ लड़ी जाएगी। उनका कहना है कि बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हो इसके लिए पुलिस प्रशासन से तालमेल बिठाकर कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही स्थाई पार्किंग और पूरे बाजार में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम भी किया जाएगा।विशाल गांधी का कहना है कि आज नगर के व्यपारियों को एक युवा नेतृत्व की आवश्यकता है जो कि व्यापारियों से जुड़े विभागों में मजबूती के साथ उनकी आवाज उठा सके। विशाल गांधी ने व्यापारियों से अपील की 7 फरवरी को कार के निशान पर मोहर लगाकर उन्हें अपनी सेवा का मौका दें।
व्यापार मंडल चुनाव::मजबूत इरादों के साथ मैदान में हैं विशाल गांधी-युवा जोश और वुजूर्गों के आशीर्वाद से व्यापारियों के लिए करना चाहते हैं यह काम

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply