उत्तर प्रदेश (इटावा) जसवंतनगर । कस्बे में मोबाइल लुटेरों का गिरोह सक्रिय हो गया है बाइक दौडाते हुए राह चलते लोगों से मोबाइल छीन कर भाग जाने की कई घटनाएं हो चुकी हैं ताजा घटना में एक किशोरी से बाइकर्स गैंग द्वारा मोबाइल छीनने की घटना प्रकाश में आई है। विवरण के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कोठी केस्त के कंजड़ कॉलोनी में रिश्तेदारी में आई शिकोहाबाद की माधुरी पुत्री स्वर्गीय फूलन सिंह जसवंतनगर में दोपहर लगभग 3 बजे बाजार से खरीदारी कर अपनी बहन के घर लौट रही थी वह शांतिवन शमशान के समीप से गुजर रही थी तभी पीछे से आ रहे डिस्कवर बाइक पर सवार दो लुटेरे उसके से मोबाइल छीन कर इटावा की ओर तेज रफ्तार से बाइक दौडाते हुए भाग गए।
<p><img src='https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/indiabelieve/news/2021/2659/IMG-20210225-WA0029.jpeg' class='ca-img'></p>
बताते हैं कि तीन-चार दिन पूर्व भी इसी मार्ग पर इसी तरह बाइकर्स गैंग द्वारा एक व्यक्ति से मोबाइल छीना गया था इसके अलावा सिरसा नदी के पुल से स्टेशन रोड की ओर पिछले लगभग 3 सप्ताह के अंदर इसी तरह मोबाइल छीनकर बाइकर्स द्वारा भागे जाने की घटनाएं बताई जा रही हैं। कस्बे में बाइकर्स गैंग द्वारा इस तरह की घटनाऐ घटित किए जाने से लोगों में कस्बा पुलिस के प्रति असंतोष पनप रहा है। इटावा ब्यूरोचीफ:-सुबोध कुमार पाठक
Leave a Reply