भिण्ड मध्यप्रदेश-: सदर विधायक संजीव सिंह के 42वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सर्वप्रथम विधायक संजीव सिंह ने रक्तदान किया जिससे प्रेरित होकर उनके जन्मदिन पर बधाई देने आये साथी और कार्यकर्ताओं ने भी रक्तदान किया। शिविर में अधिकारी, कर्मचारी, साथी तथा पार्टी कार्यकर्ताओं सहित लगभग 50 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा इस दुनियां में कोई दान नहीं है। रक्त की एक-एक बूंद किसी भी जीवन को बचा सकती है। ऐसे में सभी सक्षम लोगों को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिससे रक्त के जरूरतमंदों का जीवन बचाया जा सके। अपने विधायक की दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना लिए कार्यकर्ताओं व साथियों ने निराश्रित भवन पहुंचकर फल वितरण किए।
केक काटकर, खिलाई मिठाई
कार्यकर्ता-पदाधिकारियों ने विधायक को कार्यकर्ताओं ने विधायक संजीव सिंह को बुके देकर स्वागत किया एवं फूल मालाओं से लाद दिया। विधायक के समर्थकों द्वार लाए गए लगभग 70 केक काटकर उनका मुंह मीठा करवाकर साफा पहना फूल मालाओं से जन्मदिन की बधाईयां ली। जन्मोत्सव कार्यक्रम सुबह 8 बजे देर शाम तक चलता रहा।
दिन भर चला सैल्फी का दौर
बच्चों से लेकर बूढों ने विधायक संजीव सिंह को स्वस्थ रहने की कामनाओं के साथ स्वागत किया। जो भी आया उसने जनप्रतिनिधि को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई एवं दिन भर विधायक श्री कुशवाह के साथ सैल्फी ली। ये सैल्फी तुरंत सोशल मीडिया पर अपलोड भी हुई।
Leave a Reply