भिण्ड मध्यप्रदेश-: भिण्ड 21 सितम्बर 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह रावत ने ग्राम गिजुर्रा मेहगांव जिसकी चतुर सीमा पूरब में रास्ता, पश्चिम में आबादी, उत्तर में रास्ता, दक्षिण में खेत कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री आशीष खरे को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी गिर्जुरा श्री संजय श्रीवास्तव को लगाया गया है। ग्राम मुडियाखेडा भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम में गली, उत्तर में भिण्ड अटेर रोड, दक्षिण में खाली जगह, कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी मुडियाखेडा श्री ब्रजमोहन भदौरिया को लगाया गया है। वार्ड क्र.12 गौतम गली ग्राम दबोहा भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूबर, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में आबादी कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी दबोहा श्री जीतू सिंह को लगाया गया है। ग्राम चंदूपुरा भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में आबादी, पश्चिम, उत्तर में खाली जगह, दक्षिण में रोड कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी चंदूपुरा श्री प्रतिमा शर्मा को लगाया गया है। वार्ड क्र.34 धन्वंतरी काम्पलेक्स भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में रिक्त जगह, पश्चिम, उत्तर में आबादी, दक्षिण में रिक्त जगह कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पीआईयू1एमआरआरडीए भिण्ड श्री राजेश श्रीवास को लगाया गया है।
इसीप्रकार वार्ड क्र.11 महावीर नगर भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में गली, पश्चिम में आबादी, उत्तर में गली महावीर नगर, दक्षिण में आबादी महावीर नगर कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी कस्बा भिण्ड श्री धर्मेन्द्र सिंह नरवरिया को लगाया गया है। वार्ड क्र.35 इटावा रोड भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में वैजयंती गार्डन, पश्चिम में गली, उत्तर में वैजयंति गार्डन व आबादी, दक्षिण में सडक कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपयंत्री श्री रोहित उनिया को लगाया गया है। ग्राम सालिंगपुरा भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में आबादी, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में कृषि भूमि कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी सालिंगपुरा श्री मुनीम मोहम्मद को लगाया गया है। वार्ड क्र.12 धर्मपुरी नई आबादी भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में सडक आबादी, पश्चिम में सडक, उत्तर, दक्षिण में आबादी कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी भिण्ड श्री धर्मेन्द्र सिंह नरवरिया को लगाया गया है। वार्ड क्र.13 पोस्ट ऑफिस वाली गली भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में राठौर बस्ती, पश्चिम में चच्चा वाली गली, उत्तर में राठौर बस्ती, दक्षिण में हरिजन बस्ती कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री नवीन भारद्वाज को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी लहार श्री पदम सिंह यादव को लगाया गया है। वार्ड क्र.11 कस्बा लहार जिसकी चतुर सीमा पूरब में मधैयापुरा, पश्चिम में भिण्ड-भाण्डेर रोड, उत्तर में बस्ती हरिजन, दक्षिण में भिण्ड भाण्डेर रोड कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री नवीन भारद्वाज को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी लहार श्री पदमसिंह यादव को लगाया गया है।
वार्ड क्र.1 गोरमी भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में रास्ता, पश्चिम में खेत, उत्तर में गोडा खाली, दक्षिण में आबादी कंटेनमेंट ऐरिया नायब तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री शिवदत्त कटारे को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी गोरमी श्री सुधीर सिंह चौहान को लगाया गया है। वार्ड क्र.04 ग्राम कुम्हरौआ भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में आबादी, पश्चिम, उत्तर में गली, दक्षिण में खेत कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पटवारी कुम्हरौआ श्री संतोष भदौरिया को लगाया गया है। वार्ड क्र.15 हलवाई खाना भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब, पश्चिम में आबादी, उत्तर में सडक प्रगति स्कूल, दक्षिण में वनखण्डेश्वर रोड कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री हरेन्द्र सिंह को लगाया गया है। वार्ड क्र.37 पीडब्ल्यूडी कॉलौनी भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में क्वार्टर पेट्रोल पम्प, पश्चिम में गली, उत्तर में क्वार्टर, दक्षिण में गली कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री रोहित उनिया को लगाया गया है। वार्ड क्र.34 पेच नं.01 भिण्ड जिसकी चतुर सीमा पूरब में गली, पश्चिम में आबादी व बाडा, उत्तर, दक्षिण में गली कंटेनमेंट ऐरिया तहसीलदार एवं कार्यपालक दण्डाधिकारी श्री अशोक गोवडिया को बनाया गया है। इनके सहयोग में पीआईयू1 एमआरआरडीए भिण्ड श्री राजेश श्रीवास को लगाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन भिण्ड अपने अपने विभागीय माध्यमों से उक्त आदेष का व्यापक प्रचार-प्रसार तथा संबंधितों को पाबंदित कराना सुनिष्चित करें। यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होकर आगामी आदेष तक लागू रहेगा।
Leave a Reply