भिण्ड मध्यप्रदेश-: बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव व लहार विधानसभा प्रभारी डॉ विनोद तिवारी ने प्रेस को जारी बयान में राष्ट्र में नारी शिक्षा की अग्रदूत मां सावित्री बाई फुले की जयंती पर क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी तथा सावित्रीबाई फुले के जीवन पर प्रकाश डालते कहा राष्ट्रमाता एवं ज्ञान की देवी भारत की प्रथम शिक्षिका मां सावित्रीबाई फुले की रखी बुनियाद ही है जिस पर आज का आधुनिक नारीवाद फलफूल रहा है नारी जाति को बढ़ाने बाली मां कोटि कोटि नमन करते हुए उन्हें याद किया
डॉ तिवारी ने वर्तमान राजनीतिक हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि मुझे अखबारों बीके माध्यम से पता चला है कि भाजपा 5 जनवरी को काला दिवस मना रही है में उन भाजपाईयों पूछना चाहता हूं कि जब कांग्रेस सौंदर्यीकरण के नाम पर गरीब व कमोजर वर्ग और व्यापारियों के मकान दुकानों को बदले की भावना के साथ तोड़ रहे थे तब क्यो उनका मुंह काला नही किया यदि उस समय ऐसा करते तो आज काला दिवस मनाने की आवश्यकता नही पड़ती आगे डॉ तिवारी ने कहा जिस तरह कलयुगी संतान जिंदा मां बाप की सेवा नही करते बल्कि स्वर्गवासी होने के बाद फूलमाला अर्पण कर हजारो लोगो को भंडारा कर वाहवाही लूटते हैं उसी तरह मां बाप रूपी जनता पर अन्याय अत्याचार होता रहा तब नेता घरों में बैठ कर तमाशा देखते रहे अब चुनाव नजदीक देख कर कांग्रेस भाजपा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर भोली भाली जनता को भ्रमित करने का कार्य कर अपना काम निकालना चाहते हैं जनता इन नेताओं की कार्यशैली जान चुकी है आगे आने वाले समय मे जनता एक एक हिसाब चुकता करेगी
Leave a Reply