भिण्ड मध्यप्रदेश-: प्रभारी कलेक्टर श्री अनिल कुमार चांदिल के निर्देशन में लोक सेवा केन्द्रों की समीक्षा के क्रम में जिला प्रबंधक, लोक सेवा श्री भानु प्रजापति एवं तहसीलदार एवं सचिव लोक सेवा केंद्र निगरानी समिति द्वारा लोक सेवा केन्द्र मौ का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र में शासकीय योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई एलईडी टीवी बंद पाई गई। पीआरओ डेस्क ऑपरेशनल नहीं थीं, एवं अनेक्सर 4 में परमिशन के अतिरिक्त ऑपरेटर्स पाए गए। जिनकी परमीशन जिला कलेक्टर से नहीं ली गई थी। उपरोक्त संबंध में 72 घंटे में सभी व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश एवं पीआरओ डेस्क चालू करने, केंद्र में व्यवस्थित प्राधिकृत अधिकरी चैंबर एवं आवेदकों हेतु अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त मंडी परिसर में साफ-सफाई हेतु सचिव मंडी को अवगत करवाया एवं केंद्र संचालक को समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए। आमजन को सुविधा हेतु लोक सेवा केन्द्र पर आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड योजना एवं आधार पंजीयन एवं अपडेशन केंद्र चालू करने कि कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिला प्रबंधक श्री प्रजापति ने जांच रिपोर्ट में प्राधिकृत अधिकारी उपस्थित नहीं पाए जाने का उल्लेख किया। जिससे समाधान एक दिवस तत्काल सेवा बाधित हुई जिस संबंध में एसडीएम गोहद को कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट दी गई है।
Leave a Reply