भिण्ड मध्यप्रदेश- सहकारिता एवं ल¨क सेवा प्रबंधन मंत्री डाॅ. अरविंद सिंह भद©रिया ने ग्राम पंचायत खडेरी, खडीत, शुक्लपुरा, मौधना एवं कनेरा में गौषाला, सीसी रोड, सुदूर सडक, सामुदाकिय स्वच्छता परिसर, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाडी भवन सहित कई विकास कार्यो का षिलान्यास/लोकार्पण किए। इस अवसर पर एसडीएम अटेर-भिण्ड श्री उदय सिंह सिकरवार, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सहकारिता एवं ल¨क सेवा प्रबंधन मंत्री डाॅ. अरविंद सिंह भद©रिया ने कहा कि जिन विकास कार्यो का लोकार्पण/षिलान्यास किया गया है, निष्चित ही इससे ग्रामीजनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने खडेरी में सरपंच द्वारा रखी गई मागो पर कहा कि स्कूल का उन्नयन, हाट बाजार बनाने की कार्यवाही एवं उचित मूल्य की दुकान खुलवाने का आष्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष में मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा किसानो के खाते में सम्मानिधि के रूप में 10 हजार रूपये डाले गए है।
सहकारिता मंत्री डाॅ भदौरिया ने षिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रमों में बोलते हुए कहा कि लोकसेवा के अन्तर्गत अभी 24 विभाग है। अभी तक लोगों को जाति प्रमाण, आय प्रमाण पत्र इत्यादि के लिए भटकना पडता था। अब मोबाईल के माध्यम से वाट्सअप द्वारा आधार नम्बर की जानकारी भेजने पर घर बैठे वाट्सअप जाति, आय प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि चंबल पुल के लिए राषि स्वीकृत की गई जिस पर काम किया जा रहा है। गांवो में नलजल योजनान्तर्ग प्रत्येक घर नल की टोटी से पानी मिले सरकार की यह सोच है। इसी के तहत खडीत में 44 लाख रूपये नलजल योजना के स्वीकृत किए जा चुके है। जिसका काम शुरू किया जाएगा। साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत खडेरी, खडीत, शुक्लपुरा, मौधना एवं कनेरा में ग्रामीणजनों की समस्याऐ भी सुनी और उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया।
Leave a Reply