आरसीई के छात्र की मौत के मामले में एबीवीपी ने जांच की मांग करने के साथ कॉलेज पर कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की भी मांग की है। इस सम्बंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है। विगत 30 जनवरी को आरसीई कॉलेज कंप्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर का छात्र मनीष कुमार निवासी बिहार चंपारण संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था छात्र के परिजन को कॉलेज प्रशासन ने 30 तारीख रात्रि 9:30 बजे सूचित किया कि आपका बच्चा कॉलेज नहीं पहुंचा है। आनन-फानन में छात्र के परिजन रुड़की पहुंचे और अपने बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी लेकिन मनीष कुमार का कोई पता नहीं चल पाया उसके एक हफ्ते बाद छात्र का शव मोहम्मदपुर झाल से बरामद हुआ था। वहीं 8 फरवरी को मामले को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं और परिजनों ने कॉलेज पर गम्भीर आरोप लगाकर प्रदर्शन भी किया था।
परिजनों का आरोप था कि कॉलेज प्रशासन ने खोजबीन करने में उनकी कोई मदद नहीं की और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मांगने पर वह भी नहीं दी गेट पास की पर्ची भी नहीं दी थी। वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों कहा था कि
हर 6 महीने में हो जाती है ऐसी घटना
कॉलेज प्रशासन द्वारा की जाती है लापरवाही बच्चों को किया जाता है।
आरसीई के छात्र की मौत के मामले में एबीवीपी ने की जांच की मांग-कॉलेज प्रशासन पर फिर गम्भीर आरोप

Image Credit: IndiaBelieveNews
Leave a Reply